इंदौर. सांवेर से पूर्व विधायक राजेश सोनकर पर रविवार रात भानगढ़ में हुए हमले के बाद सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने हीरानगर थाने का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतरेंगे। सोनकर सांवेर क्षेत्र में एक शादी में शामिल होने गए थे। इसी दौरान हमलावरों ने उनकी गाड़ी को निशाना बनाया और शराब माफियाओं के खिलाफ बोलना बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी।
सोनकर ने बताया कि रविवार रात वे भानगढ़ इलाके में एक शादी में शामिल होने गए थे। जब वे अंदर पहुंचे तो बाहर कुछ गुंड़ों ने उनकी गाड़ी हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। जब मैं बाहर आया तो मेरी गाड़ी के कांच टूटे हुए थे। पूछताछ करने पर वहां मौजूद लोग काफी भयभीत थे। वे कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे। बमुश्किल उन्होंने बताया कि हमलावरों ने कहा कि आज तो गाड़ी फोड़कर जा रहे हैं, यदि इन्होंने शराब माफियाओं के खिलाफ बोलना बंद नहीं किया तो इन्हें भी जान से मार देंगे।