कांग्रेस का जवाब- पुराने वीडियो के आधार पर झूठी अफवाहें न फैलाएं, हम कार्रवाई करेंगे
भोपाल। चुनावी साल में नेताओं के बीच वार-पलटवार के साथ ही सोशल वॉर भी तेज होता जा रहा है। 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जयंती का आयोजन मप्र में लगभग सभी राजनैतिक दल करने जा रहे हैं। इस बीच बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने एक वीडियो ट्वीट कर कमलनाथ पर बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगा दिया।
आशीष अग्रवाल ने लिखा- बाबा साहब का इतना अपमान क्यों कमलनाथ जी? बाबा साहेब के चित्र को न स्वीकारते हुए, चलो निकलो कहकर भगाया समाज के लोगों को... यही है कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा, मांफी मांगिए कमलनाथ जी।
30 सेकंड के वीडियो में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ कुछ लोग खडे़ दिख रहे हैं। इनमें से कमलनाथ के बगल में खड़ा एक व्यक्ति कहता है- जयराज सिंह इतने अध्यक्ष दिए आपने कि पूरे मप्र के अंदर हमको साथ लेकर काम कर रहे हैं। इसके बाद कमलनाथ के ठीक बगल में खड़ा व्यक्ति उनके हाथ में एक किताब देकर कहता है कि 16 तारीख को जो कार्यक्रम है, वो ऐतिहासिक होगा... थोडी सी इस पर (किताब) नजर डाल लीजिए।
इसके बाद कमलनाथ कहते हैं- मैं नजर डालूंगा इसे मेरे कागजों में रखो। इसी बीच पास खड़ा दूसरा व्यक्ति कमलनाथ को अंबेडकर की तस्वीर देने के लिए हाथ बढ़ाता है। कमलनाथ उसकी तरफ ध्यान न देकर सामने खडे़ व्यक्ति से कहते हैं जयराज तुम यहां मत घूमो, चलो निकलो... फिर कुछ लोग और कहते हैं ये लोग शॉल लेकर इंदौर से आए हैं। इसके बाद कमलनाथ को शॉल ओढ़ाकर स्वागत करते हैं। कांग्रेस का जवाब- पुराने वीडियो के आधार पर झूठी अफवाहें न फैलाएं, हम कार्रवाई करेंगे
भोपाल
भाजपा ने कमलनाथ का वीडियो शेयर कर बताया अंबेडकर विरोधी
- 12 Apr 2023