Highlights

भोपाल

भाजपा ने की चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा

  • 31 Jul 2023

सीएम शिवराज और 4 केंद्रीय मंत्रियों समेत 21 सदस्य शामिल; सिंधिया समर्थक दो मंत्रियों को मिली जगह
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी तैयारियों में जुटी बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन समिति, घोषणा पत्र समिति और जिला संयोजकों की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व वाली चुनाव प्रबंधन समिति में सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैलाश विजयवर्गीय जैसे सीनियर नेताओं समेत 21 नेताओं को जगह मिली है। इसमें 5 आमंत्रित सदस्य हैं।
पूर्व मंत्री जयंत मलैया को घोषणा समिति का प्रमुख और प्रभात झा को सह प्रमुख बनाया गया है। इस समिति में 19 सदस्य हैं। इसके अलावा सभी जिलों के लिए संयोजकों की घोषणा भी की गई है। चुनाव प्रबंधन समिति में तोमर और सिंधिया के अलावा दो केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हैं। शिवराज कैबिनेट के चार मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को जगह मिली है। चार सांसद वीडी शर्मा, राकेश सिंह, गजेंद्र सिंह और गणेश सिंह भी इस समिति का हिस्सा है। तीन विधायक अजय विश्नोई, रामपाल सिंह और प्रदीप लारिया को भी शामिल किया गया है।
मंत्री गोपाल भार्गव किसी समिति में नहीं-
चुनाव प्रबंधन समिति में बुंदेलखंड के सागर जिले से दो मंत्रियों भूपेंद्र सिंह और गोविंद सिंह राजपूत को जगह मिली। लेकिन बीजेपी के सबसे सीनियर विधायक और पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को न तो चुनाव प्रबंधन समिति में रखा गया और न ही घोषणापत्र समिति में जगह मिली। संगठन के नेताओं का दावा है कि अभी और समितियां बननी हैं, जिनमें कई वरिष्ठ अनुभवी नेताओं को जिम्मेदारियां दी जाएंगी।
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक को भी नहीं मिली जगह-
चुनाव प्रबंधन में मध्यप्रदेश से ताल्लुक रखने वाले चार केंद्रीय मंत्रियों को तो जगह मिली है। लेकिन प्रदेश से ही केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक को जगह नहीं मिल पाई।
दो रिटायर्ड आईएएस मेनिफेस्टो कमेटी में शामिल-
बीजेपी ने मेनिफेस्टो कमेटी में दो रिटायर्ड आईएएस अफसरों को भी शामिल किया है। इस समिति में भोपाल के संभागायुक्त रह चुके कवीन्द्र कियावत और पन्ना के कलेक्टर रह चुके एसएनएस चौहान को शामिल किया गया है।