गाली-गलौज कर धमकी भी दी; पुलिसकर्मी ने रोकी थी नपाध्यक्ष के बेटे की गाड़ी
अनूपपुर,(एजेंसी)। अनूपपुर में भाजपा नेता व पसान नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह के बेटे अभिषेक सिंह का गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में भाजपा नेता का बेटा पुलिसकर्मी की पिटाई करता नजर आ रहा है। मामला शनिवार दोपहर का है। बता दें कि राम अवध सिंह पसान नगर पालिका अध्यक्ष के साथ जिला समन्वयक समिति के अध्यक्ष और भाजपा जिला उपाध्यक्ष भी हैं।
घटना उस वक्त की है, जब गोविंद खदान की बूम बैरियर पर अभिषेक उर्फ विक्की सिंह की पिकअप को जांच के लिए सीआईएसएफ के प्रधान आरक्षक गणेश प्रधान ने रुकवाया। भाजपा नेता के बेटे अभिषेक ने कहा- तूने मेरी गाड़ी कैसे रोक ली। इस पर जवान ने कहा- यह मेरी ड्यूटी है।
यह बात नागवार गुजरी। उसने प्रधान आरक्षक से कहा कि तुम विक्की सिंह का नाम सुनकर भी नहीं पहचाने।प्रधान आरक्षक ने पूछा कि तुम काम क्या करते हो। इस दौरान पुलिसकर्मी मोबाइल से उसका वीडियो बनाने लगा। वीडियो में विक्की गाली-गलौज करते दिख रहा है। विवाद के दौरान विक्की सिंह ने उसे थप्पड़ मारना शुरू कर दिए। मामले में 12 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है।
नपाध्यक्ष बोले- जवान बैटरी चोरी करते हैं
इस मामले में पसान नगरपालिका अध्यक्ष का कहना है मेरे बेटे का वैगन लोडिंग का ठेका गोविंद खदान में है। वहां से गाड़ी की तीन बैटरियां चोरी हुई थीं। सीआईएसएफ के जवान कॉलरी में चोरी करते हैं। मैं जिला अध्यक्ष की रेस में हूं, इसलिए भी मुझे टारगेट किए जा रहा है।
कोतमा थाने में केस दर्ज
कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी ने बताया कि आरोपी विक्की सिंह में गोविंद खदान पर पिकअप चलती हैं। सीआईएसएफ जवान ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर विक्की सिंह पर शासकीय कार्य में बाधा, जान से मारने की धमकी व अन्य धाराओं में मामला किया है।
राज्य
भाजपा नेता के बेटे ने प्रधान आरक्षक को मारे थप्पड़
- 02 Dec 2024