Highlights

राज्य

भाजपा नेता गौतम सिंह पटेल कांग्रेस में शामिल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से ली सदस्यता

  • 17 Oct 2023

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा विधानसभा से भाजपा नेता और भाजपा से पूर्व प्रत्याशी रहे गौतम सिंह पटैल ने रविवार को अपनी प्राथमिक सदस्यता से भारतीय जनता पार्टी को इस्तीफा दिया और सोमवार को ही भोपाल पहुंचकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ले ली है।
भाजपा के पूर्व विधायक रहे गोविंद सिंह के बेटे गौतम सिंह पटैल ने भाजपा को सौपे इस्तीफे में लिखा था कि - गाडरवारा विधानसभा में क्षेत्रीय कार्यकतार्ओं की उपेक्षा से आहत होकर मैं गौतम सिंह पटेल  पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्यागपत्र देता हूं।
गाडरवारा क्षेत्र के कार्यकर्तार्ओं को लगातार उपेक्षित करते हुए हमेशा भेदभाव करना और संगठन की ओर से अपने मनमाने निर्णय थोपने से सभी निराश है। कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार कर मुझे सभी जिम्मेदारियां से मुक्त करें।