होशंगाबाद। होशंगाबाद में भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक संजीव मिश्रा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ है। 17 साल की किशोरी से नौकरी दिलाने का झांसा देकर भाजपा नेता मिश्रा ने दुष्कर्म किया है। पीडि़ता की शिकायत पर रविवार रात को कोतवाली थाने में रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ। देर रात एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी मंजू चौहान कोतवाली थाने में मौजूद रहे। आरोपी संजीव मिश्रा को देहात थाने में रखा गया, लेकिन पुलिस मिश्रा को पकडऩे की बात से इनकार करती रही। सूत्र बताते हैं कि भारी राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस ने संजीव मिश्रा को देहात थाने में रखा। मिश्रा के पिता, साथी व परिचित भी देहात थाने पहुंचे, लेकिन किसी को संजीव मिश्रा से मिलने नहीं दिया गया।
यह है मामला
पुलिस के मुताबिक सिवनी-मालवा निवासी 17 साल की किशोरी होशंगाबाद में अपनी नानी के घर रहती है। पीडि़ता का आरोप है कि दो माह पहले आरोपी संजीव मिश्रा से उसकी मुलाकात हुई। आरोपी संजीव ने उसे नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया था। झांसे में आने के बाद आरोपी ने उसका रेप किया। करीब दो माह से आरोपी पीडि़ता को झांसा देकर घुमाता रहा। रविवार शाम को वह कोतवाली थाने पहुंची। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तत्काल आरोपी संजीव मिश्रा के खिलाफ रेप और पॉक्सो क्ट के तहत केस दर्ज किया।
होशंगाबाद
भाजपा नेता पर रेप का केस, नौकरी दिलाने के नाम पर 17 साल की किशोरी से किया दुष्कर्म
- 30 Aug 2021