सागर। सागर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन पर मोतीनगर थाने में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया। उन पर साहू धर्मशाला में बगैर सूचना दिए कार्यक्रम आयोजित करने व मतदाताओं को लुभाने के लिए उपहार वितरित करने का आरोप है।
रिटर्निंग अधिकारी ने शिकायत के बाद जांच की व प्रतिवेदन के आधार पर भाजपा प्रत्याशी एवं कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ मामला कायम कराया। रिटर्निंग अधिकारी ने प्रतिवेदन में बताया कि सूचना प्राप्त होने पर मौके पर एफएसटी और वीएसटी दल पहुंचा। जहां वीडियोग्राफी कराई। कार्यक्रम स्थल पर कुर्सियां लगी थी। मंच बना था। मंच पर अन्य लोगों के साथ भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में महिलाओं को बर्तन के सेट गिफ्ट पैक के रूप में वितरित किए जा रहे थे। कार्यक्रम में सभी लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई थी। लोगों के बैठने की व्यवस्था सहित 25 पानी के कैंपर मय डिस्पोजल, गिलास के उपलब्ध थे। कार्यक्रम में हुए व्यय के संबंध में भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। जांच दल को मिले साक्ष्यों के आधार पर बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यक्रम में उपस्थित होना आचरण संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। इस पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है।
साहू समाज ने न्योता दिया था
इस संबंध में भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन का कहना है कि साहू समाज का एकत्रीकरण हुआ था। उन्होंने मुझे न्योता दिया था, इसीलिए वहां पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर वापस आ गया था। वहां क्या हुआ मुझे पता नहीं। यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की साजिश है। मुझे आपसे पता चल रहा है कि आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ। कांग्रेस के पास इस चुनाव में और कोई मुद्दा नहीं बचा। इसीलिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इसका जवाब जनता चुनाव में देगी।
सागर
भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र जैन पर आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज
- 07 Nov 2023