लोग बोले- आपने कुछ किया हो तो बताओ, जनता भड़ास निकाल रही
भिंड। भाजपा सांसद और भिंड - दतिया लोकसभा से प्रत्याशी संध्या राय को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा है। मेहगांव पहुंचीं संध्या राय से लोगों ने कहा, 'आपने मेहगांव क्षेत्र के लिए कुछ किया हो तो बताओ, 1 साल में आप कहीं भी आईं हो तो बताओ, जनता भभक (भड़ास) निकाल रही है, बुरा मत मानना।'
इसका वीडियो सामने आया है। मामला महाशिवरात्रि का है। संध्या मेहगांव के वनखंडेश्वर महादेव पर पूजा - अर्चना करने पहुंची थीं। वहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। वीडियो में लोग कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि लोगों के पास भागीरथ (पूर्व सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद) नहीं गए थे तो वे दोबारा नहीं आ पाए। आपको 5 साल मौका दिया। आपने 5 साल में मेहगांव क्षेत्र के लिए क्या किया? बताइए। यहां के लोगों ने आपका साथ दिया था। आपने लोगों का साथ नहीं दिया है। एक साल के अंदर मेहगांव क्षेत्र में किसी के भी घर आप गई हों, तो बताइए।
लोगों के विरोध को देखते हुए सांसद संध्या राय ने भी अपनी सफाई में बहुत कुछ कहा, लेकिन लोग अपनी नाराजगी दर्ज कराते रहे। साथ ही लोगों ने वनखंडेश्वर मंदिर के जीर्णोंद्धार के लिए उनसे राशि मांगी। इस पर सांसद ने कहा कि अब तो कुछ नहीं हो सकता। चुनाव के बाद मंदिर के लिए कुछ करेंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के बाद वीडियो आया सामने
यह वीडियो 8 मार्च का बताया जा रहा है। मंगलवार को आई कांग्रेस की पहली सूची में भिंड - दतिया लोकसभा से फूल सिंह बरैया को मैदान में उतारा गया है। इसके बाद सांसद संध्या राय का स्थानीय लोगों द्वारा विरोध दर्ज कराते हुए वीडियो सामने आया है। बता दें, फूल सिंह बरैया का मेहगांव विधानसभा से पुराना नाता है।
भिण्ड
भाजपा प्रत्याशी संध्या राय का विरोध
- 14 Mar 2024