इंदौर। जूनी इंदौर के वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कालरा को गुरुवार रात बदमाशों ने पीट दिया। कालरा का कहना है कि बदमाश अनुज उप्पल उनसे शराब पीने के लिए रुपए मांग रहा था। उन्होंने पैसे देने से मना किया तो अनुज ने पीट दिया। कालरा ने इस मामले में जूनी इंदौर पुलिस को अवैध वसूली और मारपीट की धाराओं में शिकायत की है।
जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक कालरा गुरुवार देर रात करीब 12.10 बजे पड़ोसियों और साथियों के साथ घर के बाहर टहल रहे थे। तभी वहां अनुज उप्पल आया और कहने लगा कि आजकल बहुत पैसा कमा रहे हो। इसके बाद गालियां देने लगा। और मारपीट करने लगा। इसे लेकर सभी ने विरोध किया। तो अनुज ने दो हजार रुपए शराब पीने के लिये मांगे। मारपीट के दौरान कालरा के कान और चेहरे पर चोट आई है। कालरा इंदौर-4 की विधायक मालिनी गौड़ के करीबी बताए जाते हैं।
जानकारी के मुताबिक अनुज उप्पल से एक प्रॉप्रट्री के निर्माण के मामले में पार्षद कालरा की रजिंश चल रही है। जिसमें एक व्यक्ति के बिल्ड़ीग पर से पेड़ काटने ओर अवैध तरीके से उसका निर्माण करने को लेकर उप्पल ने आपति ली थी। जिस व्यक्ति की प्रापॅट्री का यह निर्माण हो रहा है। वह पार्षद समर्थक है। विवाद के पीछे यही मामला बताया जा रहा है।
इंदौर
भाजपा पार्षद को बदमाश ने पीटा, शराब पीने के दो हजार रुपए मांग रहा था
- 19 Apr 2024