Highlights

सागर

भाजपा में बगावत, सागर और बंडा में हो रहा विरोध, जिले की 8 सीटों में 7 के टिकट घोषित

  • 11 Oct 2023

टिकट न मिलने पर दावेदार बोले-हम भी चुनाव लड़ेंगे
सागर। भारतीय जनता पार्टी ने जिले की 8 सीटों में 7 के टिकट घोषित कर दिए हैं। बंडा और देवरी में टिकट बदले हैं तो सागर, नरयावली, खुरई, रहली और सुरखी में वर्तमान विधायकों को ही मैदान में उतारा है। सात सीटों पर टिकट होने के बाद सागर और बंडा में बगावत के सुर उठे हैं। दोनों ही जगह से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए पार्टी के खिलाफ चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है।
सागर विधानसभा क्षेत्र से मुकेश जैन ढाना का कहना है कि मैं सागर विधानसभा सीट से ही लड़ूंगा। निर्दलीय या किसी पार्टी से चुनाव लडऩे के सवाल पर वे कहते हैं कि दो-चार दिन में अगली रणनीति का खुलासा करूंगा। पार्टी से बगावत पर वे कहते हैं कि पिछले विधानसभा चुनाव में मैंने निर्दलीय फॉर्म जमा किया था। उस समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने भोपाल में मुझसे चर्चा की थी।
उन्होंने कहा था अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी आपको टिकट देगी। यह कहकर मुझे विधानसभा चुनाव न लडऩे से मनाया था। मैं 35 वर्ष से भाजपा का कार्यकर्ता हूं। वहीं बंडा विधानसभा सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता कुंवर रंजोर सिंह बुंदेला ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बहुजन समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए बंडा विधानसभा सीट से चुनाव लडऩे का ऐलान भी किया है।
पार्टी को समय देने के सवाल पर यादव बोले- मैं अपने लिए समय दूंगा बंडा से ही दावेदारी कर रहे भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधीर यादव भी बागी तेवर अपनाए हुए हैं। टिकट नहीं मिलने पर आगामी रणनीति के सवाल पर वे कहते हैं कि वक्त का इंतजार किया। जब उनसे पूछा गया कि वे पार्टी के लिए चुनाव में कितना वक्त देंगे।
इस पर उन्होंने कहा- हम अपने लिए समय देंगे। इसी तरह नरयावली विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी कर रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद तोमर का कहना है कि मैं अपने समर्थकों के साथ तैयारी में लगा था। उन्होंने अच्छा सहयोग किया। ऐसे में अपना कोई भी अगला निर्णय उन्हीं से पूछकर करूंगा। जैसा वे कहेंगे, वैसा ही करूंगा।