मामा के घर से आया ओर लगा ली फांसी
इंदौर। नंदबाग इलाके में भाजयुमो के पदाधिकारी के छोटे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक वह रात में अपने मामा के यहां से उठकर अचानक घर आ गया था। जिसके बाद कमरा बंद कर उसने यह कदम उठा लिया। कुछ देर बाद मां और भाई घर पहुंचे तो फंदे से उतारकर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक शिवम (25) पुत्र राजेन्द्र दुबे निवासी नंदबाग ने अपने घर में सुसाइड कर लिया। भाई अमित उर्फ झुन्नू दुबे उसे अरबिंदो अस्पताल लेकर पहुंचा था। यहां डॉक्टरों ने पुलिस को जानकारी दी। शिवम रात में अपने भाई अमित ओर मां के साथ टिगरिया बादशाह में मामा तरुण के यहां गया हुआ था। 8 मई को यहां शादी का प्रोग्राम खत्म हुए थे। जिसके बाद बुधवार रात परिवार के सभी लोग वहां बैठकर बात कर रहे थे। इस दौरान शिवम मोबाइल पर बात करते हुए बाहर निकल गया। बाद में घर आकर उसने फांसी लगा ली।
शिवम का बड़ा भाई अमित शहर में बीजेपी राजनीति में सक्रिय है। वह युवा मोर्चा में पदाधिकारी है। वहीं परिवार का स्कूली वैन का काम है। शिवम भी स्कूली बच्चों की वेन का काम करता था। शिवम का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है। जो टूटा हुआ है। अभी सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले में जांच की जा रही है।
इंदौर
भाजयुमो के पदाधिकारी के भाई ने खुदकुशी
- 11 May 2023