Highlights

भोपाल

भांजियों ने किया मामा का जोरदार स्वागत

  • 17 Jun 2024

पुराने शहर में बनाया मंच, बुल्डोजर पर चढ़कर बरसाए फूल
 भोपाल । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व नवनियुक्त केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रथम भोपाल आगमन पर मामा की लाडली भांजियों ने जोरदार स्वागत किया। भोपाल गुरूनानक मंडल द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम पुराने भोपाल स्थित संगम टॉकीज के पास किया गया। जहां भांजियों ने बुल्डोजर पर चढ़ कर उन पर फूल बरसाए।
इस अवसर पर भोपाल सांसद आलोक शर्मा, गुरूनानक मंडल के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा, महेश मकवाना, भगवान दास ढालिया, विष्णु राजपूत, सुनील सराठे, यतिन मकवाना,अतुल घेघन्ट, संदीप कल्याणे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।