इंदौर। राऊ स्थित शराब दुकान पर लगी भीड़ की जानकारी मिलने के बाद रात में कलेक्टर मनीष सिंह ने दुकान को सील करवाने के आदेश दिए। साथ ही सर्कल के सब इंस्पेक्टर आशीष जैन को निलंबित किया है। वहीं, एडीओ राजीव उपाध्याय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही सभी आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड गाइड लाइन के विरुद्ध कोई भी दुकान संचालित करेगा तो गंभीर एक्शन लिया जाएगा। यही नहीं लापरवाही के लिए शराब ठेकेदार को अगले 24 घंटे तक दुकान भी बंद रखने के लिए निर्देश दिए हैं।
रविवार को पूरे शहर में लॉक डाउन होने के बाद भी ग्रामीण परिसीमा में आने वाली राऊ स्थित शराब दुकान पर शाम होते ही भारी संख्या में भीड़ उमड़ी थी। यहां आबकारी अधिकारियों की अनदेखी के चलते न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान दुकान संचालक ने रखा ना ही मास्क व सैनिटाइजिंग का पालन किया गया। बेखौफ शहरी लोग यहां खरीदी के लिए पहुंचे। इसके अलावा मांगलिया वाइन शॉप पर भी ऐसा ही माहौल था। इन शराब दुकानों पर उमड़ी भीड़ में कौन संक्रमित है या नहीं है इसका भी अंदाजा लगाना मुश्किल था, लेकिन इस भीड़ से शहर में कोरोना संक्रमण के बढऩे आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि मीडिया और सोशल मीडिया में शराब दुकानों की भीड़ को लेकर जब खबरें प्रसारित होने लगी तो अफसर जागे और भीड़ को तितर बितर किया। लेकिन अफसरों की पूर्व की सुस्ती शहर को बड़े संक्रमण के दौर में ला सकती है।
लोग नियम मानें तो मई तक इससे उबर जाएंगे
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर में चिंताजनक स्थिति है, इसलिए मास्क को लेकर जीरो टालरेंस रहेगा। विवाद करने वालों पर एफआईआर होगी। बेवजह घर से नहीं निकलें, मास्क पहनें और पात्र हैं तो वैक्सीनेशन जरूर कराएंगे। मौजूदा हालात पर दो-तीन दिन और नजर रखी जाएगी। जरूरत पड़ी तो और सख्ती करेंगे। लोगों ने नियमों का पालन किया तो मई में हम सारी स्थिति से उबर जाएंगे।
इंदौर
भीड़ के चलते राऊ शराब दुकान 24 घंटे के लिए सील करने के आदेश, आबकारी उपनिरीक्षक सस्पेंड, एक को नोटिस
- 06 Apr 2022