बीमार बालिका के इलाज की मांग करने पहुंचे समाज सेवी, धक्का-मुक्की कर पोस्टर छीने
भिंड। भिंड में मंगलवार की शाम केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की आभार सभा में कुछ मिनटों के लिए हंगामा खड़ा हो गया। यहां शहर के कुछ युवा समाजसेवी एक बीमार बालिका के इलाज की मांग को लेकर पहुंचे थे। वे हाथों में तख्ती लिए हुए थे और सभा के दौरान इलाज कराए जाने की मांगाें को लेकर खड़े हो गए। इन समाजसेवियों को देख मंच पर बैठे एक नेताजी को ठीक नहीं लगा। उन्होंने समाजसेवियों को हटाने का इशारा किया। इस पर बीजेपी समर्थक आ गए और उन्होंने समाजसेवियों से धक्का-मुक्की कर दी और पोस्टर व तख्तियां छीनकर भगा दिया।
दरअसल मामला यह हैकि भिंड की बीटीआई रोड पर रहने वाली 14 वर्षीय बालिका रूचि भदौरिया पिछले डेढ़ साल से किडनी की बीमारी से पीड़ित है। ये बालिका की किडनी बदलवाए जाने की मांग को लेकर करीब दो महीने से शहर के समाजसेवी अभियान चला रहे है। बालिका के समुचित उपचार समेत किडनी डोनेटर की तलाश में जुटे हैं।
समाजसेवियों ने मंगलवार की शाम को केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात करने की योजना बनाई। पहले ये सभी भारौली रोड पर टेंट लगाकर बैठै। यहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से बीमारी से पीड़ित बालिका की मुलाकात सिंधिया से करवाना चाही, परंतु इनके टेंट के पास केंद्रीय मंत्री सिंधिया की कार रूकी और आवेदन लेकर आगे बढ़ गए। इसके बाद समाजसेवी युवा हाथों में तख्तियां लेकर सभा स्थल खंडा रोड पर पहुंचे।
वे कार्यक्रम के बीच खड़े हो गए। कार्यक्रम के दौरान रूचि भदौरिया का इलाज कराए जाने की मांग करने लगे। तभी मंच पर बैठे नेतागण चौंक गए। इसी समय एक नेता जी ने अपने कार्यकर्ताओं की ओर इशारा करते हुए समाजसेवियों को शांत करने को कहा। तभी भाजपाइयों ने इन समाजसेवियों की तख्तियां व पोस्टर छीन लिए और मौके पर ही तोड़ दिए। इसके बाद धकका-मुक्की करते हुए कार्यक्रम स्थल से भगाया। आरोप यह भी हैकि भाजपाइयों ने समाजसेवियों से हाथापाई भी की है।
समाजसेवी शुभम पचौरी का कहना हैकि मैं बीमार बालिका रूचि भदौरिया के इलाज की मांग करने के लिए कुछ साथियों के साथ गया था। हम सभी के हाथों में पोस्टर थे। यहां मौजूद कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की कर हाथापाई की। इस दौरान बीमार बालिका रूचि के साथ भी अभद्रता की गई।
वहीं, 14 वर्षीय बाीमार बालिका रूचि भदौरिया का आरोप हैकि मैं अपने पापा के साथ केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मिलने गई थी। हमारे साथ लोग थे। मैं ई-रिक्शा में बैठी थी। मेरा ई-रिक्शा कार्यक्रम स्थल से दूर खड़ा था। परंतु वहां लोगों ने गंदा व्यवहार किया। मुझे वहां से भगाया गया।
भिण्ड
भिंड में केंद्रीय मंत्री सिंधिया की सभा में हंगामा
- 24 Jan 2024