गोपलगंज. उत्तर प्रदेश के बहराइच के बाद अब बिहार के गोपालगंज में जंगली जानवर (भेड़िये) ने आतंक मचा रखा है. यहां भेड़िये ने एक बार फिर मासूम बच्ची को अपना निवाला बनाकर पूरे गांव में दहशत फैला दी है. सूचना मिलते ही डॉग स्क्वायड व एफएसएल की टीम ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं काफी खोजबीन के बाद बच्ची के क्षत विक्षत शव को खेत के बरामद किया गया है. बताया जाता है कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के काशी टेंगराही गांव के प्रेम सागर कुमार की पत्नी मधु कुमारी रविवार की अहले सुबह अपने 9 माह की बच्ची को घर के आंगन में सुलाकर किसी काम में लग गयी. इसी दौरान भेड़िया घर में घुस गया और बच्ची को लेकर भाग गया. बच्ची के गायब होने से अफरातफरी मच गई. भेड़िये के काटने कारण घर के पीछे खून का धब्बे दिखाई पड़े. सूचना पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड व एफएसएल की मदद से जांच की काफी मशक्कत के बाद गांव के बाहर खेत से बच्ची का क्षत विक्षत शव बरामद किया गया है. महम्मदपुर के काशी टेंगराही गांव में ग्रामीण भेड़िये के आतंक से शाम होते ही घरों में कैद हो जा रहे हैं और डर के साए में रह रहे हैं. वहीं भेड़िये ताजा हमले के बाद सोमवार को वन विभाग को इसकी जानकारी दी गयी है. सूचना के बाद वन विभाग की टीम बच्ची पर हमला करने वाले भेड़िये की तलाश में जुट गयी है.
साभार आज तक