Highlights

इंदौर

भानजे की शादी में जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

  • 13 Dec 2021

इंदौर। इंदौर से भांजे की शादी में शामिल होने उज्जैन जा रहे युवक की बाइक इंदौर रोड पर डिवाइडर से टकरा गई जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना पंथपिपलाई और निनोरा गांव के बीच हुई उन्हें ग्राम मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल और दस्तावेजों से युवक की पहचान की।
जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार देर रात हुआ। युवक की दुर्घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसके पास से पहचान पत्र लेकर परिजनों को सूचना दी। पुलिस उसे उज्जैन के जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान आकाश उर्फ चंचल पिता मनोहर चौहान के रूप में की गई। आकाश धार रोड स्थित अंबानी नगर में रहता है वहां बाइक से भांजे की शादी में शामिल होने उज्जैन जा रहा था। पंथपिपलाई से कुछ आगे चलने के बाद निनोरा के पहले आकाश की बाई डिवाइडर से टकरा गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।