Highlights

इंदौर

भान्जे ने इंदौर में की थी छेड़छाड़, मामा ने भोपाल में धमकाया

  • 09 Oct 2021

इंदौर। छेडख़ानी मामले की पीडि़त इंदौर की एक महिला को भोपाल के हलालपुर बस स्टैंड पर आरोपित के रिश्तेदार द्वारा धमकाने का मामला सामने आया है। इस मामले में कोहेफिजा थाना पुलिस ने आरोपित के मामा के खिलाफ केस वापस लेने के लिए धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है।
कोहेफिजा थाने के एसआइ बाना सिंह पंवार ने बताया कि 37 वर्षीय विवाहित महिला इंदौर में रहती है। वहां पर एक युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ की थी। महिला की शिकायत पर इंदौर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया था। मामला फिलहाल इंदौर न्यायालय में विचाराधीन है। महिला ने शिकायत में पुलिस को बताया कि 16 सितंबर को वह किसी काम से भोपाल आई थी। शाम करीब साढ़े पांच बजे वह हलालपुर बस स्टैंड पर होटल में नाश्ता कर रही थी। इस दौरान छेड़छाड़ मामले के आरोपित युवक का मामा विजय वर्मा उसे मिला। विजय ने महिला से बोला कि तुमने मेरे भान्जे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उस मामले में समझौता कर लो नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। महिला के मुताबिक विजय ने उसे धमकी दी कि यदि केस वापस नहीं लिया तो वह उसे और उसके बच्चे को जान से मरवा देगा। महिला ने घटना की शिकायत थाने में की थी। शिकायत की जांच के बाद गुरुवार शाम को आरोपित विजय वर्मा के खिलाफ केस वापस लेने के लिए धमकाने, जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।