भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से पूरा प्रदेश भीग रहा है। शनिवार से सिस्टम की और स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी देखने को मिलेगी। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत 21 जिलों में तेज बारिश होने का अनुमान है। सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, खरगोन, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में अब तक 11.4 इंच बारिश हो गई है, जो कोटे की कुल बारिश की 35 प्रतिशत है। तेज बारिश की वजह से डैम, तालाबों में भी पानी बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान सीहोर के कोलार डैम, शहडोल के बाणसागर, खंडवा के इंदिरा सागर, नर्मदापुरम के तवा डैम, भोपाल के कलियासोत डैम, राजगढ़ के मोहनपुरा और कुंडालिया डैम में एक से ढाई फीट तक पानी बढ़ गया। भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में भी आधा फीट पानी की बढ़ोतरी हुई है।
इसलिए प्रदेश में मौसम बदला
आईएमडी भोपाल के वैज्ञानिक अरुण शर्मा ने बताया कि लो प्रेशर एरिया बंगाल की खाड़ी पर एक्टिव हुआ है। अगले 24 घंटे में यह आगे बढ़ेगा। यह ओडिशा, छत्तीसगढ़ को पार करके आगे बढ़ेगा।
साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है, जबकि मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर, रायपुरी, पुरी होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर और पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय है। इन्हीं वजह से पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर चलेगा।
भोपाल समेत इन जिलों में बारिश का अलर्ट
प्रदेश में शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। सुबह साढ़े 8 से शाम 5.30 बजे तक 36 मिमी यानी, डेढ़ इंच बारिश हो गई। वहीं, रायसेन में 1 इंच से ज्यादा पानी गिरा। गुना, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, सागर, सतना और मलाजखंड में भी बारिश का दौर चलता रहा।
तस्वीरों में देखें, शुक्रवार को कैसी रही बारिश
धार के बदनावर में शुक्रवार को गधे पर युवक को उलटा बैठाकर घुमाया गया। मान्यता है कि मुक्तिधाम तक गधे की सवारी कर देवी-देवताओं का पूजन किया जाए तो अच्छी बारिश होती है।
धार के बदनावर में शुक्रवार को गधे पर युवक को उलटा बैठाकर घुमाया गया। मान्यता है कि मुक्तिधाम तक गधे की सवारी कर देवी-देवताओं का पूजन किया जाए तो अच्छी बारिश होती है।
प्रदेश का सवा इंच बारिश कम
प्रदेश में 21 जून से मानसून ने आमद दे दी थी। इसके बाद से ही तेज बारिश का दौर चल रहा है। हालांकि, पूर्वी हिस्से में अभी सूखा जैसा है। यहां 19% कम बारिश हुई है, जबकि पश्चिमी हिस्से में 5% बारिश ज्यादा है।
ओवरऑल बात करें तो अब तक 7% बारिश कम हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अब तक एवरेज 12.7 इंच बारिश होनी चाहिए थी। इसके मुकाबले 11.4 इंच बारिश ही हुई है। चूंकि, अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट है। इसलिए आंकड़ा बढ़ जाएगा।
भोपाल
भोपाल-इंदौर समेत 21 जिलों में अलर्ट, ब तक 11.4 इंच पानी गिरा; प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम, डैमों में जलस्तर बढ़ा
- 20 Jul 2024