Highlights

भोपाल

भोपाल गैसकांड वाले कारखाने में लगी आग

  • 07 May 2024

यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से उठी लपटें
भोपाल। भोपाल में सोमवार को गैस कांड वाले यूनियन कार्बाइड कारखाने में आग लग गई। दोपहर करीब 3.30 बजे कारखाने में प्लास्टिक के टैंक में आग लगी। राहगीर की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर निगम की फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से इस पर काबू पाया
प्रत्यक्षदर्शी बोला- टैंक में लपटें उठती दिखाई दी
यूनियन कार्बाइड कारखाना परिसर के सामने स्थित जेपी नगर की गली नंबर 10 में रहने वाले देवेंद्र कांसोटे ने बताया कि वह कारखाने के सामने से गुजर रहा था। तभी फैक्ट्री परिसर में धुंआ उठता दिखाई दिया। इस पर यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री की बाउंड्रीवॉल के नजदीक जाकर देखा तो अंदर एक टैंक से आग की लपटें उठती हुई दिखाई दी।
उसने तत्काल नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। करीब 10 मिनट बाद पहुंची दमकलों ने कारखाना परिसर में लगी आग को 20 मिनट की मशक्कत के बाद काबू कर लिया। आग के नियंत्रित हो जाने के बाद जब फायर अमले ने आग के कारणों की तफ्तीश की, तो आग प्लास्टिक की टंकी में लगने का खुलासा हुआ।
 नूर महल गली में ट्रांसफॉर्मर जला
भोपाल में ही आग लगने की दूसरी घटना नूर महल गली की है। यहां सोमवार दोपहर कबाड़ में लगी आग की लपटों से बिजली का ट्रांसफॉर्मर जल गया। फतेहगढ़ फायर स्टेशन के फायर कर्मी शाहनवाज अहमद ने बताया कि आग पर काबू पा लिया है।
रेल ट्रैक किनारे लगी आग
भोपाल के गौतम नगर में रेल ट्रैक किनारे करीब 1ङे लंबे जंगल में रविवार को आग लग गई। इससे आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। आग की वजह से ट्रैक किनारे हजारों हरे-भरे पेड़-पौधे झुलस गए। कई पेड़ तो पूरी तरह से जल गए।
 रिलायबल होटल-रेस्टोरेंट में आग
भोपाल के कोहेफिजा स्थित होटल रिलायबल हाउस में रविवार सुबह आग लग गई थी। इससे पूरा ग्राउंड फ्लोर जलकर राख हो गया। यही पर रेस्टोरेंट भी है। 3 दमकलों ने आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक आग की वजह से पूरा फर्नीचर, एसी समेत अन्य सामान जल गया था। धुएं की वजह से आग बुझाने में खासी दिक्कतें भी हुईं।