Highlights

भोपाल

भोपाल, छिंदवाड़ा में आंधी और बारिश

  • 19 Apr 2023

में फिर बदला मौसम, इंदौर भी भीगेगा; अगले तीन दिन ऐसा ही मौसम
भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश और आंधी का दौर फिर से शुरू हो गया है। बुधवार तड़के 3 बजे भोपाल में आधे घंटे तक गरज-चमक के साथ तेज पानी गिरा। अभी भी बादल हैं। तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो रही है। छिंदवाड़ा में भी मंगलवार देर रात आंधी के साथ पानी गिरा। इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है। भोपाल में दोपहर बाद मौसम और बिगड़ेगा। हल्की बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है। अगले 3 दिन मौसम ऐसा ही रहेगा। 20 और 21 अप्रैल को भी हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा।
मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र मेश्राम ने बताया कि बुधवार को भोपाल, धार, रायसेन, विदिशा, इंदौर, खंडवा, खरगोन, देवास, आगर-मालवा समेत अन्य शहरों में चमक-गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी। भोपाल में दोपहर बाद मौसम बदलेगा। यहां दिन का पारा 40 डिग्री तक रह सकता है। उन्होंने बताया कि राजस्थान के ऊपर चक्रवाती घेरा है। इसका असर मध्यप्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। दो-तीन दिन तक इसका असर रहेगा। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) भी एक्टिव होगा।
भोपाल में बुधवार सुबह 7 बजे भी हल्की बूंदाबांदी हुई। आसमान में बादल हैं। भोपाल में आज बारिश के आसार हैं। आंधी भी चलेगी। 20, 21 और 22 अप्रैल को मौसम बदला रहेगा। दोपहर बाद बादल छाएंगे। 22 अप्रैल को हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
भोपाल में बुधवार सुबह 7 बजे भी हल्की बूंदाबांदी हुई। आसमान में बादल हैं। भोपाल में आज बारिश के आसार हैं। आंधी भी चलेगी। 20, 21 और 22 अप्रैल को मौसम बदला रहेगा। दोपहर बाद बादल छाएंगे। 22 अप्रैल को हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
कब - कहां बारिश, आंधी और बादल रहेंगे
19 अप्रैल : भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, दमोह, सागर और छतरपुर।
20 अप्रैल : भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट।
21 अप्रैल : राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी और मंडला।
मौसम में बदलाव से पहले गर्मी का असर
इससे पहले मंगलवार को गर्मी ने तीखे तेवर दिखाए। खजुराहो और दमोह में सूरज ने जैसे आग उगली। यहां पारा 43 डिग्री के पार पहुंच गया। खजुराहो में 43.5 और दमोह में 43.2 डिग्री तापमान रहा। भोपाल में लगातार दूसरे दिन पारा 40.9 डिग्री दर्ज किया गया। बादल छाने से पारे में बढ़ोतरी नहीं हुई। वहीं, ग्वालियर में 41.6, इंदौर में 38.3 और जबलपुर में 40.8 डिग्री रहा। प्रदेश के 23 से ज्यादा शहरों में पारा 40 डिग्री से ज्यादा रहा।
इन शहरों में भी तेज गर्मी
नर्मदापुरम, मंडला, रीवा, नौगांव, सीधी, उमरिया, खंडवा, गुना, रतलाम, नरसिंहपुर, सागर, बैतूल, धार, उज्जैन समेत अन्य शहरों में भी गर्मी का असर रहा। यहां पारा 40 डिग्री से ज्यादा ही दर्ज किया गया।