अधिकारियों से बोले- हमसे भी सजायाफ्ता कैदियों की तरह काम कराओ
भोपाल । राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) आतंकियों ने जेल में अब नई मांग की है। वह आम सजायाफ्ता कैदियों की तरह जेल में काम कराने की मांग कर रहे हैं। हालांकि जेल प्रशासन ने उनकी इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। जिसके बाद आतंकी अबू फैजल और कमरुद्दीन जेल स्टाफ से लगातार बदसलूकी कर रहे हैं। उन्हें जेल के अस्पताल वार्ड में रखा गया है, जहां वह खाना खाने और पानी पीने तक को तैयार नहीं है। ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर उन्हें ओरएस और दवाएं दी जा रही हैं।
भूख हड़ताल कर रहे आतंकी शिवली और कामरान की हालत स्थिर है। वह गुड़ और लिक्विड डाइट सहित ओआरएस का सेवन कर रहे हैं। बता दें कि सिमी के इन चारों आतंकियों ने बीती 8 जनवरी को भूख हड़ताल की थी। इससे पहले भी आतंकी समय-समय पर भूख हड़ताल करते रहे हैं। वह सामूहिक नमाज पढ़ने, खुले में रखने, नमाजी टोपी लगाने, घड़ी देने, न्यूज पेपर देने और लाइब्रेरी सुविधा देने की मांग कर रहे हैं।
पांच दिन पहले कराया गया था अस्पताल में भर्ती
8 जनवरी को आतंकी अबू फैजल और कमरुद्दीन की जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 24 घंटे तक उन्हें अस्पताल में रखा गया। यहां उन्होंने दूध, जूस और लिक्विड डाइट ली। हालत में सुधार होने पर उन्हें शनिवार को वापस जेल ले जाया गया था। फिलहाल जेल के अस्पताल वार्ड में भर्ती हैं।
ड्रिप नोचकर फेंक चुके हैं
भोपाल सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में रहने के दौरान पिछले साल नवंबर महीने में सिमी के चारों आतंकी भूख हड़ताल थे। तब अबु फैसल और कमरुद्दीन बेहोश हो गए थे। डॉक्टरों ने उन्हें ड्रिप से ग्लूकोस दिया। होश में आते ही उन्होंने हाथ में लगी ड्रिप नोंचकर फेंक दी थी। दोनों ने डॉक्टरों के साथ जमकर बदसलूकी की थी।
भोपाल
भोपाल जेल में बंद सिमी आतंकियों की नई मांग
- 14 Feb 2024