भिंड। किला परिसर में स्थित कृषि विभाग कार्यालय में संचालित आधार कार्ड केंद्र पर आवेदकों से मनमानी वसूली की जा रही है। वहीं जब गुरुवार की दोपहर एक युवक ने इस अवैध वसूली का विरोध किया तो केंद्र पर मौजूद व्यक्ति ने सारी हदें पार कर दी। उसने खुलकर कहा कि अब तुम्हारा कार्ड नहीं बनेगा।
कलेक्टर की धमकी हमें मत देना, वे तनख्वा नहीं देते। उसने यहां तक कह दिया कि छह लाख रुपए में टेंडर लिया है, भिंड से लेकर भोपाल तक सभी को रिश्वत खिलाता हूं। केंद्र पर मौजूद युवक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन देर शाम तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
दरअसल चासड निवासी किशन सिंह अपने 12 वर्षीय बेटे के आधार कार्ड में नाम का संशोधन कराने गए थे। किशन के अनुसार नाम संशोधन की शासन अनुसार फीस 50 रुपए तय है। लेकिन कृषि विभाग कार्यालय में स्थित केंद्र पर 200 रुपए मांगे जा रहे थे। जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो वहां कंप्यूटर पर बैठा व्यक्ति बोला पैसे इतने ही देना पड़ेंगे। वहीं जब किशन सिंह ने उसका वीडियो बनाया तो वह बोला कि 'तुम वीडियो ले जाकर कलेक्टर साहब को देओ। अब आधार कार्ड ही नहीं बनेगा। तुम वीडियो छोड़ो, अब हम तुम्हारे साथ कलेक्ट्रेट चल रहे। हीरो मत बनो। हम 6 लाख रुपए को टेंडर लेएं हैं। यहां से लेकर भोपाल तक सबन को रिश्वत खबात हैं। तुम्हाए कह से कछु हम जे आधार कार्ड की मशीनें नहीं चला रहे। समझ रहे तुम। जे वीडियो बनाए के हमने काऊको मर्डर न कर दओ, जे वीडियो जाके तुम सीधे कलेक्टर साहब को दे दिओ। अब तुम्हारा आधार कार्ड ही नहीं बनेगा। जाओ कलेक्टर से कह दियो। तुम विधायक तो हो नहीं। जाओ जे अपने कागज पकड़ो जाएके पत्रकारिता में दियो। जहां तुम्हारा बनता हो, वहां दियो और जे कलेक्टर साहब की धमकी हमें मत देओ। हमें वे कोई तनख्वा नहीं दे रहे। जे छह लाख रुपए के टेंडर के पैसा तुम्हाए कलेक्टर साहब ने न दए होंगे।Ó युवक की इस पूरी भाषा से लग रहा है कि वह कहीं न कहीं प्रशासन के सरंक्षण में आमजन से अवैध वसूली कर रहा है।
भिण्ड
भोपाल तक सबको रिश्वत खबात हैं, कलेक्टर की धमकी मत देओ, वे तनख्वा नहीं देत
- 03 Sep 2021