भोपाल। भोपाल-नागपुर नेशनल हाइवे पर शनिवार से तीन बजे से यातायात अवरुद्ध हो गया था जो रविवार को बीस घन्टे बाद काफी मशक्कत के बाद औबेदुल्लागंज पुलिस खुलवाने में कामयाब हो सकी । उसके बाद भी छोटे बड़े सभी वाहन रेंगते हुए चल रहे हैं। इस सम्बंध में औबेदुल्लागंज थाना प्रभारी संदीप चौरसिया ने बताया की मार्ग सकरा है जिसे फोरलेन किया जा रहा है सड़क पर निर्माण एजेंसी ने मिट्टी डाल दी बारिश होने से वाहन मिट्टी में फंस गए । कई वाहनों की मिट्टी में फिसलन के कारण दिशा बदल गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि यातायात लगभग बीस घन्टे अवरुद्ध रहा। टीआई अपने मातहतों के साथ रात भर जाम खुलवाने के प्रयास करते रहे। आलम यह था कि दुपहिया वाहन चालकों के निकलने तक की जगह नहीं थी। पुलिस वाहन भी कीचड़ में फंस गया जिसे वहां मौजूद लोगों ने निकाला।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात भर यही नजारा देखने को मिला। एकदूसरे की सभी लोग मदद करते दिखे परन्तु किसी की कोई कोशिश काम नहीं आ सकी। जाम का एक छोर औबेदुल्लागंज के समीप था तो दूसरा किनारा बुधनी घाट के नीचे तक पहुंच गया।
औबेदुल्लागंज टीआई ने बुधनी थाना प्राभारी से सम्पर्क कर दो और वाहन चालकों को डायवर्ट कराया । वाहन इधर शाहगंज, बकतरा बाड़ी से होते हुए औबेदुलागंज व ग्यारह मील निकालते रहे। दूसरी ओर बुधनी से सलकनपुर होते हुए वाहन औबेदुल्लागंज अतिरिक्त चक्कर लगा कर पहुंच रहे थे।
निर्माणाधीन सड़क पर डाली गई मिट्टी बारिश के कारण कीचड़ में बदल गई। रात में अनेक वाहन कीचड़ में फंस कर जाम में बढ़ोतरी करते रहे। यह जाम पच्चीस किलोमीटर से भी लम्बा हो गया।
पुलिस पूरी रात जाम खुलवाने के प्रयास करती रही। अगर पुलिस वाहनों को दो अलग अलग रूटों पर डायवर्ट नही करती तो जाम काफी लंबा हो जाता
मलकीत सिंह, एसडीओपी औबेदुल्लागंज
भोपाल
भोपाल-नागपुर मार्ग 20 घंटे बाद खुला, तब भी रेंगते रहे वाहन
- 01 May 2023