Highlights

भोपाल

भोपाल-नागपुर हाईवे पर पुल बहा

  • 18 Jul 2022

तवा के गेट फिर खुल, इटारसी में घरों में जलभराव
भोपाल। मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों में लगातार भारी बारिश से नदियां उफनाई हुई हैं। निचले इलाकों में बाढ़ के हालात बनने लगे हैं। बैतूल, पिपरिया और पचमढ़ी के ऊंचे इलाकों में हो रही भारी बारिश की वजह से तवा डैम के गेट इस सीजन में दूसरी बार खोलना पड़े। रविवार रात में सभी 13 गेट 10-10 फीट तक खोलकर पानी छोड़ा गया। सुबह तक 6 गेट बंद कर दिए गए। अब 7 गेट 10-10 फीट खुले हुए हैं। इससे पहले 15 जुलाई को डैम के 7 गेट, फिर 9 और फिर 11 गेट खोलना पड़े थे। 16 जुलाई को डैम के सभी गेट बंद कर दिए गए थे।
उधर, देर रात आंधी-पानी ने इटारसी शहर में बाढ़ के हालात बना दिए हैं। नाला मोहल्ला और मेहरागांव के घरों में पानी घुस गया है। कई जगह तो पानी 2 से 3 फीट तक भरा है। भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे-69 पर नवनिर्मित सुखतवा पुल का एक हिस्सा बह गया। यह पुल नर्मदापुरम-बैतूल के बीच है। सुखतवा का पुराना पुल टूटने के बाद यह अस्थाई पुल बनाया गया था।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि सोमवार को भी भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम में मध्यम से भारी बारिश होगी। इंदौर में भी मध्यम बारिश हो सकती है। अगले 48 घंटे तक भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम में मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
प्रदेश में कोटा से 17 प्रतिशत ज्यादा बारिश
प्रदेश में करीब 13.56 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 17 प्रतिशत ज्यादा है। अब तक 11.64 इंच बारिश होना चाहिए थी। रविवार को नरसिंहपुर में 1 इंच, सिवनी में सबसे ज्यादा डेढ़ इंच, भोपाल में 0.08 इंच, पचमढ़ी में 1 इंच बारिश हुई। इसके अलावा गुना, नर्मदापुरम, रायसेन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला और सागर में हल्की बारिश हुई।
दोनों सिस्टम कमजोर पडऩे लगे
वर्तमान में पश्चिमोत्तर ओडिशा तट के पास लो प्रेशर एरिया अभी भी एक्टिव है, जबकि पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर एक्टिव वैरी लो प्रेशर एरिया है, जिसके आज कमजोर होने की संभावना है। मानसून ट्रफ दीसा-रायसेन, अंबीकापुर और लो प्रेशर से होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैला है। गुजरात तट से महाराष्ट्र तट के समांतर अपतटीय ट्रफ है। उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में एक्टिव है। इसके कारण अब दो से तीन दिन तक भोपाल, जबलपुर और नर्मदापुरम में कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो सकती है।