भोपाल। गुजरात के सांवली, बड़ोदरा से करीब 850Km की दूरी तय करके मेट्रो के 3 कोच रविवार देर रात भोपाल पहुंच गए। 28 पहियों के ट्रॉले पर कोच शहरी हिस्सों से होते हुए सुभाषनगर डिपो पहुंचे। सोमवार सुबह इन्हें पूजा के बाद ट्रैक पर अनलोड किया जाएगा। टेस्टिंग के बाद ट्रायल की डेट तय होगी। 22 से 25 सितंबर के बीच ट्रायल किया जा सकता है।
मेट्रो कोच सांवली, बड़ोदरा से 8 दिन की लंबी यात्रा के बाद भोपाल पहुंचे। रविवार रात में कोच शहरी सीमा तक आ गए थे। देर रात इन्हें सुभाषनगर डिपो तक लाया गया। कोच पहुंचने से पहले ही सुभाषनगर डिपो में अनलोडिंग से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई। मेट्रो कॉर्पोरेशन की पूरी टीम इस काम में जुटी रही।
हर कोच की इतनी लंबाई-चौड़ाई
हर कोच की चौड़ाई 2.9 मीटर और लंबाई 22 मीटर है। सोमवार सुबह 10 बजे कोच को पूजा-अर्चना कर ट्रैक पर लाया जाएगा। डिपो में बने अनलोडिंग-वे पर अनलोड किया जाएगा। डिपो 80 एकड़ जमीन पर बन रहा है। यही से मेट्रो ट्रेनों का संचालन होगा। ट्रेनों का नाइट हॉल्ट भी यही पर होगा।
भोपाल
भोपाल पहुंचे मेट्रो कोच, 28 पहियों के ट्राले पर गुजरात से लाए गए 3 कोच; पूजा के बाद ट्रैक पर लाएंगे
- 18 Sep 2023