गला घोंट दिया, सिर कुचल जान लेना चाहते थे आरोपी
भोपाल। भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में स्थित बरखेड़ा पठानी में कैब चालक ने शनिवार की देर रात आरक्षक को लापरवाही से ओवरटेक किया। पुलिसकर्मी ने चिल्लाकर वाहन को सही से चलाने की बात कही। इस पर आरोपी चालक रुका और बदसलूकी करने लगा। आरक्षक के विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। आरोपी पास में ही रहता था, मारपीट देख बस्ती के लोग निकल आए।
उन्होंने भी आरक्षक के साथ बेरहमी से मारपीट की। पत्थर, डंडे और बेल्ट से करीब दो दर्जन से अधिक युवकों ने हमला कर दिया। इसी बीच उनकी कॉलोनी के दो युवकों का वहां से गुजर हुआ। आरक्षक पर हमला कर रहे लोगों को उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक दीपक आचार्य (32) निवासी टैगोर नगर गोविंदपुरा डीसीपी जोन-2 श्रृद्धा तिवारी के कार्यालय में साइबर शाखा में पदस्थ हैं। शनिवार की रात को वह घर लौट रहे थे। बरखेड़ा पठानी में स्थित बस्ती के सामने मेन रोड पर अपनी बाइक से गुजरे ही थे कि औरा कार जो टैक्सी नंबर पर थी के चालक ने उन्हें लापरवाही से ओवटैक किया। आवाज लगाकर गलत तरीके से वाहन चलाने का आरक्षक ने विरोध किया।
इस पर आरोपी टैक्सी चालक ने वाहन को रोक लिया। उसने बदसलूकी की। विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। आरक्षक ने अपने बचाव का प्रयास किया, तभी चालक के साथियों ने भी उनपर हमला कर दिया। हमले में आरक्षक को साधारण चोट आई हैं। उनकी शिकायत पर धारा 323, 294, 506, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
भोपाल
भोपाल में आरक्षक पर भीड़ का हमला, पीडि़त बोला अचानक लोग टूट पड़े
- 10 Jun 2024