भोपाल ,(निप्र)। भोपाल में सोमवार तड़के 3.30 बजे एक बदमाश शॉर्ट एनकाउंटर में घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। बदमाश ने भोपाल में दिनदहाड़े एक टेंट कारोबारी को गोली मारी थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर सीहोर जिले के दोहरा थाना प्रभारी को जान से मारने की धमकी भी दी थी।
3 दिसंबर रविवार को भोपाल के बुधवारा में नसीम बन्ने खां ने आमिर उर्फ बर्फ और दो साथियों के साथ नवाज रियाज (30) को ताज टेंट हाउस में घुसकर गोलियां मारी थीं। उसके साथियों ने नवाज पर तलवार से हमला किया था। भोपाल क्राइम ब्रांच ने रविवार को इंदौर रोड खजुरी से बन्ने खां को पकड़ा था। उसने क्राइम ब्रांच को बताया कि मनुआभान टेकरी पर पिस्टल फेंकी थी।
पुलिस बन्ने खां को सोमवार तड़के पिस्टल रिकवरी के लिए टेकरी ले जा रही थी। इसी दौरान उसने भागने का प्रयास किया। उसने पुलिस की राइफल छीनकर दो राउंड फायरिंग की। पत्थर भी फेंके। जवाबी फायरिंग में पुलिस टीम की एक गोली उसके पैर में लगी।
चार टीमें कर रही थीं बन्ने खां की तलाश
तलैया थाना की तीन और क्राइम ब्रांच की एक टीम बन्ने खां की तलाश कर रही थी। भोपाल सहित आसपास के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। उसकी गैंग के तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
बन्ने खां फरारी के दौरान सोशल मीडिया पर एक्टिव था। उसने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने दोराहा थाना प्रभारी को गोली मारने की धमकी दी। अब पुलिस को वारदात के मास्टर माइंड आमिर उर्फ बर्फ की तलाश है।
नसीम पर 45 केस दर्ज, 40 हजार का इनाम भी
आरोपी नसीम पर 30 हजार रुपए का इनाम सीहोर पुलिस और 10 हजार का इनाम भोपाल पुलिस ने घोषित कर रखा है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, लूट और डकैती का प्रयास, अड़ीबाजी जैसे 45 प्रकरण दर्ज हैं। नसीम पहले भी पुलिस की कस्टडी से फरार हो चुका है। वह सीहोर, राजगढ़ और भोपाल में आपराधिक वारदातों को अंजाम देता आया है।
भोपाल
भोपाल में कुख्यात बदमाश का शॉर्ट एनकाउंटर, टेंट कारोबारी को गोली मारी थी, फिर टीआई को दी थी जान से मारने की धमकी
- 12 Dec 2023