इंदौर। राजधानी भोपाल में एयरपोर्ट रोड स्थित वर्धमान नगर के दिगंबर जैन मंदिर में चोरों में वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से भगवान की तीन मूर्तियों सहित चांदी का छत्र, सिंहासन, कलश आदि समान लेकर भाग निकले। इस घटना से भोपाल के साथ ही पूरे प्रदेश के जैन समाज में रोष व्याप्त है।
दिगंबर जैन समाज के पर्युषण पर्व चल रहे है। जैन मंदिरों में चहल पहल भी है। रविवार को धूम दशमी का पर्व होने के कारण रात 11 बजे तक लोग वर्धमान नगर स्थित जैन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे मंदिर बंद किया गया था। सोमवार सुबह जब लोग मंदिर में पूजा अर्चना को पहुंचे तो मंदिर के ताले टूटे थे और मंदिर की वेदी पर विराजमान तीनों मूर्तियां भगवान गायब थी। पर्युषण पर्व के दौरान सभी जैनों का नियम रहता है कि पूजन अभिषेक के बाद ही जल ग्रहण करते हैं। मंदिर से भगवान की मूर्तियां चोरी होने से लोगों में रोष व्याप्त हो गया। महिलाएं अन्न-जल त्यागकर धरने पर बैठ गई है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष जैन काला और भोपाल दिगंबर जैन पंचायत कमेटी के अध्यक्ष मनोज जैन बांगा समाजजन के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। वहीं इस घटना को लेकर इंदौर नगर दिगंबर जैन समाज सामाजिक सांसद ने इसकी निंदा की। दिगंबर जैन समाज सामाजिक सांसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी, सुशील पांड्या, डॉ जैनेन्द्र जैन फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, परवार समाज के अध्यक्ष राजेश लारेल, परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष मुक्ता जैन, सारिका जैन, हंसमुख गांधी, राजेश जैन दद्दू, टीके वेद, संजीव जैन आदि समाजजन ने सरकार से और पुलिस प्रशासन से इस चोरी की घटना का जल्द से जल्द पता लगाने और चोरों को पकड़ कर श्रीजी की प्रतिमाएं वापस दिलवाने की मांग की है। प्रतिमाएं जल्द नहीं मिलने पर जैन समाज ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
इंदौर
भोपाल में हुई मूर्तियां चोरी इंदौर जैन समाज में रोष, जैन समाज की मांग जल्द दिलाए भगवान की मूर्तियां
- 26 Sep 2023