स्कूल बसों की चैकिंग में मिली कमियां, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का हो रहा उल्लंघन
देवास। देवास में पिछले दिनों भोपाल से आए आदेश के बाद परिवहन विभाग जागा और स्कूली बसों की चैकिंग शुरू की। लंबे समय से स्कूली बसों की चेकिंग नहीं हो पाई थी। देवास जिले में संचालित स्कूल बसों में आवश्यक दस्तावेजों एवं सुरक्षा मानकों की जांच के जिला परिवहन कार्यालय देवास के दल द्वारा स्कूल बसों में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार जिला परिवहन अधिकारी ने स्कूलों में जाकर स्कूल बसों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया, जिसके अन्तर्गत वाहनों का फिटनेस, परमिट वैध बीमा प्रमाण-पत्र, पीयूसी प्रमाण पत्र की जांच के अतिरिक्त वाहन में अग्निशमन यंत्र, फस्र्टएड किट, आपातकालीन द्वार की जांच की गई।
वाहन चैकिंग कार्रवाई के दौरान 55 स्कूली वाहनों को चैक किया गया। वाहनों में कमियों पाई गई, उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई कर 10 हजार रूपए का शमन शुल्क वसूल किया। जांच के दौरान शहर के सेन्ट थॉम एकेडमी, सेन्ट्रल मालवा एकेडमी, कौटिल्य एकेडमी वाहनों का निरीक्षण किया गया, स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया। कि छात्र-छात्राओं को वाहनों में लाते समय सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखें।
देवास
भोपाल से आया आदेश तो जागे
- 30 Jul 2022