इंदौर। पुलिस की कांबिंग गश्त में लगातार स्थायी और गिरफ्तारी वारंट के आरोपी पकड़े जा रहे हैं। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच की टीम ने भोपाल के खजूरी सडक़ थाने से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ा। आरोपी की लूट, चोरी के मामले में लंबे समय से तलाश थी। भोपाल पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि भोपाल का बदमाश आजाद नगर क्षेत्र में नाम बदलकर फरारी काट रहा है। वह कुछ दिनों में ही अपना ठिकाना बदल लेता था, जिससे आसपास के लोगों को उस पर शक हो गया था। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने फरार आरोपी केशव उर्फ मेंडिस पिता राजाराम मांजरे निवासी नेहरू नगर एवं इंद्रा एकता नगर मूसाखेड़ी को पकड़ा। बदमाश कई दिन से यहां निवास कर रहा था। आरोपी पर खजूरी सडक़ थाने में धारा 427, 393, 34 में प्रकरण दर्ज था। आरोपी को खजूरी सडक़ पुलिस को सौंप दिया है।
इंदौर
भोपाल से फरार तीन हजार का बदमाश पकड़ाया, लूट-चोरी के मामले में तलाश रही थी पुलिस
- 01 Mar 2024