अशोकनगर। बीते दिनों भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील बैरसिया अपने साथियों के साथ मदागन गांव पहुंचा। जहां उन्होंने पीडि़त परिवार से मिलते हुए एक विवादित बयान दिया है। इसका यादव समाज के लोगों ने निंदा करते हुए आक्रोश जताया है ।
वायरल वीडियो में भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अशोकनगर में अनपढ़ मंत्री बैठा है। आठवीं पास राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव जिसे आ का पता। गुलाम सांसद बैठा है। जो पढ़ा लिखा एमबीबीएस है। केपी यादव भारतीय जनता पार्टी का गुलाम है। स्थानीय विधायक को भी भला बुरा कहा। इसी तरह से बिगड़े बोल बोलते हुए एक वीडियो वायरल किया है। यादव समाज के लोगों ने इस वीडियो को लेकर काफी आक्रोश जताया है। आक्रोशित लोगों ने दिनभर सोशल मीडिया पर वीडियो की निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकार से बयान बाजी करने वाले लोगों पर कार्यवाही होना चाहिए । हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के कुछ समय बाद वे शाढौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहां पर उत्पात मचा दिया। जिससे वह पुलिस हिरासत में है।
अशोकनगर
भीम आर्मी के कार्यकर्ता के बिगड़े बोल, प्रदेश अध्यक्ष बोले- राज्यमंत्री को अ-आ नहीं आता, सांसद भाजपा के गुलाम हैं
- 12 Nov 2021