Highlights

खेल

भारत का दूसरा अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ आज

  • 20 Oct 2021

दुबई। भारतीय टीम आज टी-20 वर्ल्डकप में अपना दूसरा अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में टीम इंडिया ओपनर रोहित शर्मा और स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को मौका दे सकती है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर के पास भी इस मैच में अपनी लय हासिल करने का अच्छा मौका रहेगा। वार्नर लंबे समय से रनों के लिए जूझ रहे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में भी वो सस्ते में आउट हो गए थे।