Highlights

खेल

भारत के विश्वनाथन आनंद करेंगे विश्व चैंपियनशिप की कमेंट्री

  • 13 Nov 2021

चैन्नई। भारत के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद विश्व चैंपियनशिप में प्रतियोगिता के तनाव के बिना हिस्सा लेंगे क्योंकि वह इसमें कमेंटेटर की भूमिका निभाने की तैयारी में जुटे हैं। वह गत चैंपियन मैग्नस कार्लसन और रूस के इयान नेपोमनियाच्ची के बीच भिंड़त की कमेंटरी करेंगे।