Highlights

खेल

भारत टी20I रैकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंचा

  • 22 Feb 2022

वेस्ट इंडीज़ को 3-0 से सीरीज़ हराकर भारत 6 साल बाद टी20I में नबंर 1 टीम बन गई है। नए अपडेट के अनुसार, भारत 10,484 अंक व 269 रेटिंग पॉइंट्स के साथ रैंकिग में शीर्ष पर है जबकि 10,474 अंक व 269 रेटिंग पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है। भारत ने लगातार 9 टी20I मैच जीते हैं।