Highlights

इंदौर

भारत निर्वाचन आयोग ने सभी विधानसभा को कारवाई करने के आदेश जारी किए

  • 16 Jun 2023

इंदौर।  सरकार को जिन भवनों से नियमित टैक्स के रूप में करोडो रुपए प्राप्त हो रहा है उन भवनों में निवासरत परिजनों का विवरण निर्वाचन आयोग द्वारा  को जारी की गई मतदाता सूची में नही होने के तथ्य कांग्रेस की रेंडम जांच में सामने आने पर और चतुर्थ क्षेणी कर्मचारीयो (जैसे बेलदार, मस्टर श्रमिक,तबला-वादक, समय-पाल आदि)  को इछड बनाकर निर्वाचन जैसा महत्वपूर्ण कार्य आपत्ति के बाद भी कराये जाने  पर मध्यप्रदेश कांग्रेस मतदाता-सूची कार्य के प्रभारी  महेंद्र जोशी एवं इंदौर के प्रभारी  दिलीप कौशल ने अभिभाषक  जयेश गुरनानी के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश, जिला निर्वाचन अधिकारी सहित जिले के सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो को प्रमाण सहित शिकायत / कानूनी नोटिस भेजा था विगत दिनों कांग्रेस प्रतिनिधी मंडल ने कलेक्टर से भेंट करके लगाए थे कि निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियो का उक्त कार्य एक सुनियोजित षड्यंत्र प्रतीत हो रहा है जिससे सत्तादल भाजपा को चुनाव में लाभ देने के कार्य करने के आरोप भी कांग्रेसियों ने लगाए थे जिसको भारत निर्वाचन आयोग ने गंभीरता से लिया है और सभी विधनासभा क्षेत्रों को शिकायत पर कारवाई करने के आदेश जारी किये है।