Highlights

खेल

47 साल बाद लॉर्ड्स में भारत ने अपनी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप दर्ज की

  • 13 Aug 2021

भारत ने गुरुवार को 47-साल में लॉर्ड्स में हुए किसी टेस्ट की अपनी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप बनाई। रोहित और के.एल. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन 126-रन की पार्टनरशिप की। यह 1974 के बाद लॉर्ड्स में भारत की पहली और कुल मिलाकर लॉर्ड्स में टेस्ट में भारत की तीसरी 100+ रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप रही।
भारत ने 276/3 पर खत्म किया लॉर्ड्स टेस्ट का पहला दिन, राहुल ने जड़ा अपना छठा टेस्ट शतक
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में के.एल. राहुल के छठे टेस्ट शतक के साथ भारत ने पहले दिन का खेल 276/3 पर खत्म किया। रोहित शर्मा 83(145), चेतेश्वर पुजारा 9(23) और कप्तान विराट कोहली 42(103) रन बनाकर आउट हुए जबकि के.एल. राहुल 127*(248) और अजिंक्य रहाणे 1*(22) बनाकर क्रीज पर डटे हैं। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट लिए।
31 साल में लॉर्ड्स में टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले भारतीय ओपनर बने केएल राहुल
केएल राहुल पिछले 31 साल में लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले भारतीय ओपनर बन गए हैं। 29-वर्षीय राहुल ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 212 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इससे पहले रवि शास्त्री ने जुलाई 1990 में भारतीय ओपनर के तौर पर लॉर्ड्स में टेस्ट शतक जड़ा था।