उज्जैन में प्रदर्शनकारियों की दुकानदार से बहस; ग्वालियर में स्कूल बंद, भोपाल-इंदौर में खुले
भोपाल । भारत बंद के दौरान उज्जैन में अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) संगठनों के सदस्यों और एक दुकानदार के बीच झूमा-झटकी हो गई। टावर चौक इलाके में बाजार बंद कराने पहुंचे कराने पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने दुकान बंद करने की बात कही तो दुकानदार ने इनकार कर दिया। इस पर बंद समर्थक दुकान का काउंटर धकेलने लगे। दुकानदार ने आपत्ति जताई। दोनों के बीच बहस होने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
उधर, ग्वालियर में आज कई स्कूल बंद हैं। कलेक्टर ने मंगलवार रात से ही जिले में धारा 144 के आदेश लागू कर दिए थे। भोपाल, इंदौर और उज्जैन समेत कई जिलों में स्कूल खुले हैं। दुकानें भी खुल रही हैं। खंडवा में बंद बेअसर दिख रहा है। यहां बाजार पूरी तरह खुल चुका है।
आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले के खिलाफ बुलाए गए बंद का जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) समर्थन कर रहा है। मंगलवार देर रात समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने भी वीडियो जारी कर बंद को समर्थन देने का ऐलान किया था।
धार जिले की मनावर सीट से कांग्रेस विधायक और जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा और भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया भी बंद के समर्थन में हैं। वहीं, कांग्रेस ने इस बंद को लेकर फिलहाल स्थिति साफ नहीं की है। इधर, पुलिस-प्रशासन बंद को लेकर अलर्ट है। सड़कों पर सुबह से ही पुलिस के जवान दिख रहे हैं।
सतना में रैली निकाली
सतना में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) ने बंद के समर्थन में रैली निकाली। रैली में शामिल युवा लोगों से दुकानें बंद करने की अपीलें बंद करते नजर आए। रैली में शामिल SC/ST संगठनों के सदस्य कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपेंगे।
अशोकनगर में हालात संभालने ग्वालियर से बुलाई फोर्स
अशोकनगर में भारत बंद का मिला-जुला असर दिखाई दे रहा है। शहर के मुख्य चौक चौराहों पर 550 जवान तैनात किए गए हैं। शहर का आधा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। ग्वालियर से भी फोर्स बुलाई गई है।
सिवनी मालवा में बंद बेअसर
सिवनी मालवा में भारत बंद का असर नहीं दिख रहा है। बाजार में अधिकांश दुकानें खुली हैं। थाना प्रभारी उषा मरावी फोर्स के साथ इलाके में गश्त कर रही हैं। स्थानीय व्यापारियों ने कहा- बंद से पहले व्यापारियों को सूचना दी जाती है या अनाउंस कराया जाता है लेकिन कल न तो बंद रखने को लेकर किसी प्रकार की सूचना दी गई, न ही कोई अनाउंसमेंट कराया।
दुकानदार और बंद समर्थकों के बीच बहस
उज्जैन में बाजार बंद कराने पहुंचे लोगों और एक दुकानदार के बीच झूमा-झटकी हो गई। टावर चौक इलाके में प्रदर्शनकारियों ने दुकान बंद करने की बात कही तो दुकानदार ने इनकार किया। बंद समर्थक दुकान का काउंटर धकेलने लगे। दुकानदार ने आपत्ति जताई। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
लियर में बंद का आंशिक असर
ग्वालियर में बंद का आंशिक असर है। यहां जिस बारादरी चौराहे पर पिछले बंद के दौरान उत्पात हुआ था, फिलहाल वहां हालात सामान्य हैं। हालांकि, पुलिस भी मोर्चा संभाले हुए है। इंदरगंज सीएसपी अशोक सिंह जादौन ने फूलबाग चौराहे पर पहुंचकर पुलिस जवानों को बंद से निपटने की समझाइश दी है।
भोपाल
भारत बंद का मध्यप्रदेश में मिला-जुला असर

- 21 Aug 2024