पूर्व दक्षिण अफ्रीकी पेसर डेल स्टेन ने भारत में खेलने के अनुभवों पर कहा है कि भारत में क्रिकेटर्स के साथ हॉलीवुड या बॉलीवुड स्टार की तरह व्यवहार किया जाता है। उन्होंने कहा, "वहां (भारत) लोगों में क्रिकेट के प्रति दीवानगी है...अभ्यास करते वक्त आपको 10,000 लोग देख रहे होते हैं...मुझे शक है...मैं ज़िंदगी में कभी दोबारा ऐसा अनुभव करूंगा।"
खेल
भारत में हॉलीवुड या बॉलीवुड स्टार की तरह व्यवहार किया जाता है: डेल स्टेन

- 02 Sep 2021