नई दिल्ली . टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता व कप्तान दिलीप वेंगसरकर इस बात से हैरान है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल हारने के बावजूद भारतीय टीम को 20 दिन का ब्रेक मिला है। दरअसल, न्यूजीलैंड से खिताबी हार के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत चार अगस्त से होगी। भारतीय टीम तीन सप्ताह का विश्राम लेकर 14 जुलाई को लंदन में इकट्ठी होगी और डरहम रवाना होगी, जिसके बाद फिर से बायो-बबल में रहेगी। टीम के इस कार्यक्रम से पूर्व कप्तान वेंगसरकर हैरान हैं।
पूर्व मुख्य चयनकर्ता वेंगसरकर ने कहा कि भारत ने डब्ल्यूटीसी चक्र में पिछले दो साल में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल के लिए उसकी तैयारी आदर्श नहीं थी। उन्होंने कहा, 'मैंने इस चक्र में क्रिकेट मैच देखने का आनंद लिया। भारत ने इस चक्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कम तैयारियों के कारण वे फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये। इतने महत्वपूर्ण मैच से पहले उन्होंने एक अभ्यास मैच तक नहीं खेला।' वेंगसरकर ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'दूसरी तरफ न्यूजीलैंड मैच फिट था। उसने इससे पहले दो टेस्ट (इंग्लैंड के खिलाफ) खेले थे।'
मुझे हैरानी है कि इस कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई- वेंगसरकर
उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता कि इस तरह का कार्यक्रम कैसे तैयार किया गया जहां आप बीच में अवकाश पर जाते हैं और फिर वापस आकर टेस्ट मैच खेलते हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद एक सप्ताह का विश्राम पर्याप्त था। आपको लगातार खेलते रहने की जरूरत है। मुझे हैरानी है कि इस कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई।' भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों से अपने इरादे दिखाने की बात की लेकिन वेंगसरकर ने कहा कि तैयारियों के प्रति भी अपने इरादे दिखाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'यदि वह इरादों की बात कर रहे हैं तो फिर टीम ने इस मैच के लिये सही तैयारी क्यों नहीं की। तब आपके इरादे कहां थे। उन्हें कम से कम दो चार दिवसीय मैच खेलने चाहिए थे।'
आईसीसी को डब्ल्यूटीसी चक्र के लिए तटस्थ क्यूरेटर रखने चाहिए- मोहिंदर
उधर, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र के लिए तटस्थ क्यूरेटर रखने चाहिए।अमरनाथ ने कहा कि जिस तरह से अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ दिन रात्रि टेस्ट मैच दो दिन में समाप्त हो गया था, उसे निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा नहीं माना जाएगा। उन्होंने कहा, 'आपको अच्छी पिच पर खेलना चाहिए। जब आप अच्छी पिचों पर खेलते हैं तो फिर यह मायने नहीं रखता कि आप कहां खेल रहे हो। तब यह एक उचित प्रतिस्पर्धा होगी।' अमरनाथ ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'आईसीसी ने जिस तरह से तटस्थ अंपायरों का पैनल बनाया है उसी तरह से तटस्थ क्यूरेटर का पैनल भी तैयार करना चाहिए। इस टीम को आईसीसी दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मैच पांचवें दिन तक जाए।'
credit- Amar Ujala
खेल
भारतीय टीम को 20 दिन का ब्रेक मिलने से वेगसरकर हैरान

- 26 Jun 2021