पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ए.बी. डीविलियर्स ने आरसीबी पॉडकास्ट में कहा है, "अगर मैं भारत में पला-बढ़ा होता तो यह दिलचस्प होता।" उन्होंने कहा, "(लेकिन) शायद मैं भारत के लिए कभी नहीं खेला पाता...भारतीय टीम में जगह बनाना मुश्किल है।" डीविलियर्स ने कहा, "मैं आरसीबी में अपने करियर को अपनी ज़िंदगी के सबसे शानदार वर्षों के तौर पर देखता हूं।"
खेल
भारतीय टीम में जगह बनाना मुश्किल : डीविलियर्स

- 10 Feb 2022