Highlights

इंदौर

भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन 14 से 16 अप्रैल तक

  • 31 Mar 2022

एक अप्रैल को लोगो विमोचन समारोह
इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब द्वारा 14 से 16 अप्रैल तक भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के लोगो विमोचन समारोह के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होगा। एक अप्रैल शुक्रवार शाम 4 बजे होटल सरोवर पोर्टिको गांधी प्रतिमा चौराहा इंदौर पर कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष एवं प्रबंध संपादक स्वदेश पत्र समूह भोपाल एवं रायपुर होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठा पत्रकार डॉ. प्रकाश हिंदुस्तानी होंगे।
आयोजन समिति के संरक्षक डॉ. विकास दवे, डॉ. मानसिंह परमार, संजय लुणावत, सतीश जोशी, सुश्री रचना जौहरी, अशोक वानखेडे, अवधेश बजाज, मनोहर लिंबोदिया, प्रवीण खारीवाल, नवनीत शुक्ला, घनश्याम पटेल ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।