इंदौर। भारत संकल्प यात्रा 14 दिसंचर से शुरू होगी। यह पात्रा शहर में रोजाना 2 वाहों में भ्रमण करेगी और लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराएगी। यात्रा की शुरूआत होने से पहले प्रभारी नगर निगम आयुक्त ने अफसरी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप दी है। इसको लेकर आदेश भी जारी हो गया है।
भारत सरकार की ओर से 14 दिसबर से 25 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। इसका मुख्य उदेश्य पात्र हितग्राहियों को भारत सरकार की विभिन्न पोजनाओं से अवगत कराना है। इसके साथ ही अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सुगमता एवं सरलता से पहुंचाना है। इस उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए संकल्प यात्रा निगम के 19 जोन अंतर्गत आने वाले 85 चाहों में से रोजाना 2 वारों में भ्रमण करेगी। यात्रा में शामिल वाहन में एलईडी स्क्रीन और साउंड के माध्यम से हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
अफसरों को अलग-अलग जिम्मेदारी सोपी
उक्त यात्रा में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में अपनी जुबानी अपनी कहानी का व्याख्यान करेंगे। यात्रा के साथ सेल्फी भी लेगे। इधर, शहर में संकल्प यात्रा की सफलता को लेकर कल प्रभारी निगम आयुक्त सिद्धार्थ जैन ने सिटी बस आॅफिस में बैठक रखी। इसमें अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अभय राजनगांवकर, देवधर दरवई, विभाग प्रमुख, समस्त जोनल अफसर और जोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी आदि मौजूद थे। गाह को लेकर इन सभी अफसरों को अलग-अलग जिम्मेदारी सोपी गई है।
प्रभारी आयुक्त जैन ने समस्त जोनल अफसरों की यात्रा शेयडूल अनुसार जोन व वार्ड क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान बैठक स्थल तय करने, क्षेत्र में व्यापक प्रचार- प्रसार करने और जनप्रतिनिधि व हितग्राहियों को सुचना देने के आदेश दिए हैं। कार्यक्रम में चयनित हितग्राहियों से उनके अनुभव साझा कर, वीडियो व फोटो एप व पोर्टल पर अपलोड करने के संबंध में भी निर्देश दिए गए है। पात्रा कार्यक्रम के एक दिन पूर्व कार्यक्रम स्थल पर संपूर्ण व्यवस्थाएं जिनमे सफाई, टेट, मक्षक, साउंड, स्टाल, फ्लेक्स -बैनर, बैठक व्यवस्था पेयजल व्यवस्था , स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के भी निर्देश अफसरों को दिए गए है।
इंदौर
भारत संकल्प यात्रा 14 से, शहर में रोजाना 2 वार्डों में करेगी भ्रमण
- 13 Dec 2023