Highlights

इंदौर

भंवरकुआं चौराहे के सौंदर्यीकरण के लिए टेंडर जारी

  • 18 Sep 2021

इंदौर। पिछले कई दिनों से भंवरकुआं चौराहे के सौंदर्यीकरण का मामला उलझन में पड़ा हुआ था। अब विवि द्वारा जमीन दिए जाने के चलते इसकी कार्रवाई तेज हो गई है। निगम ने भंवरकुआं चौराहे के सौंदर्यीकरण और लेफ्ट टर्न के लिए डेढ़ करोड़ के पहले चरण में टेंडर जारी किए हैं। इसके बाद नया थाना भवन बनाने और अन्य कार्य के टेंडर जारी किए जाएंगे।
पिछले कई वर्षों से भंवरकुआं चौराहे का मामला न केवल उलझन में पड़ा था, बल्कि बार-बार जमीन को लेकर उलझने बढ़ती जा रही थी। कई बैठकों के बाद भी नतीजा नहीं निकल रहा था, जिसके चलते उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में बैठक हुई थी, जिमसें कई मुद्दों पर चर्चा के बाद निराकरण कर लिया गया। अब चौराहे को संवारने के साथ-साथ लेफ्ट टर्न के कार्य शुरू करने की निगम ने तैयारी कर ली है और इसी के चलते आज लेफ्ट टर्न चौड़े किए जाने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक पहले दौर में लेफ्ट टर्न चौड़े करने के काम प्राथमिकता से कराए जाएंगे, ताकि वहां चौराहे को चौड़ा करने का काम शुरू किया जा सके। इसके लिए डेढ़ करोड़ की राशि रखी गई है, वहीं दूसरी ओर आसपास के बाधक निर्माण और अवैध गुमटियों के साथ-साथ अन्य निर्माण भी हटाए जाएंगे। विवि की जमीन पर नया थाना भवन और मंदिर निर्माण भी निगम द्वारा किया जाएगा। इसके लिए अलग से टेंडर जारी किए जाएंगे।