प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से बड़ी खबर आ रही है जहां सड़क हादसे में 14 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई. मामला मानिकपुर थाना के देशराज इनारा का है जहां बारात से लौट रही बोलेरो कार अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में जाकर घुस गई. इस भीषण सड़क हादसे में 14 बारातियों की मौत हो गई. (प्रतापगढ़ से सुनील यादव की रिपोर्ट)
इस एक्सीडेंट का कारण नींद में झपकी आने से हादसा होने का अंदेशा जताया जा रहा है. ये सभी बाराती नबाबगंज थाना इलाके के शेखपुर गांव में शादी-समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे.घटना गुरुवार रात साढ़े 11 की बताई जा रही है. इस हादसे का शिकार हुए 14 लोगों में से 6 नाबालिग किशोर और मासूम भी शामिल हैं.
इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. हादसा इतना भयावह था देखने वालों की रूह कांप उठे. ग्रामीणों की आखों में आंसू छलके जा रहे थे.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो गाड़ी को गैस-कटर से काट कर सभी 14 लोगों के शव को बाहर निकाला. हादसे का पूरा रेस्क्यू करने में पुलिस टीम को तकरीबन दो घंटे का समय लग गया. सभी के शवों को कब्जे में लेते हुए पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया.
credit- aajtak
देश / विदेश
भीषण सड़क हादसे में 14 बारातियों की दर्दनाक मौत
- 20 Nov 2020