इंदौर। सिमरोल थाना क्षेत्र में भैसे चोरी होने का मामला कई दिनों से चल रहा था।सिमरोल थाना प्रभारी मंशाराम वगेन ने बताया कि महू टाल मोहल्ला निवासी नाजिम पिता मो.नासिर अपने अन्य साथियों के साथ भैसे चोरी करवाकर बूचडख़ाने में कटवाता था।फरियादियों की शिकायत के बाद एक टीम गठित की गई और आरोपियों गिरफ्तारी की गई।आरोपियों को आज न्यायालय पेश कर रिमांड मांगा जायेगा।थाना प्रभारी ने ये भी बताया अलग अलग स्थान से कुल 17 भैसे चोरी हुई थी जिसमे से 5 भैसे जप्त कर फरियादियों को सौप दी गई है।
इंदौर
भैंसे चोरी कर बूचडख़ाने में कटवाता था
- 12 Jan 2024