इंदौर। बाणगंगा में एक मकान पर आरोपियों ने ताला तोडकऱ कब्जा कर लिया,मामला पुलिस तक पहुंचा है। शीला पाल,भागीरथपुरा की शिकायत पर दिनेश, मोना,ज्योति और पारस के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि मेरे मकान का ताला तोडकऱ आरोपी दिनेश वर्मा व उसकी पत्नी मोना ने कब्जा कर लिया है। मैने कहा कि तुमने मेरे घर का ताला क्यों तोडा़ और घर में सामान क्यों रखा। आप लोगों ने कोर्ट के आदेश की अवहेलना की है इसी बात को लेकर आरोपियों ने गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र में भी एक दुकान पर कब्जे का मामला सामने आया है। मनोज कुमार सोनी निवासी विजय नगर की शिकायत पर महेश भागचंदानी, हरीश भागचंदानी व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी वेयर हाउस रोड दुकान पर पहुंचा और वहां पर गार्ड को गोली मारने की धमकी देकर दुकान पर कब्जा कर लिया। विजय सोनी वहां पहुंचा तो इन लोगों ने उसे भी डरा धमकाकर कहा कि अब ये दुकान हमारी है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
इंदौर
मकान पर कब्जा
- 03 Aug 2024