मकान पर दावे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने
खंडवा। खंडवा की दुबे कॉलोनी में रविवार रात 9 बजे एक मकान में हनुमान आरती होने पर पथराव हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे CSP समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पूरा विवाद मकान को लेकर है। मकान पर दावे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मकान में BJP पार्षद राजेश यादव बर्थडे मना रहे थे। मकान खरीदने का दावा करने वाला अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गया। BJP पार्षद और उनके गुट के लोगों का दावा है कि मकान में पुराना मंदिर है। दूसरे पक्ष का कहना है कि ये मकान तीन महीने पहले ही उसने खरीदा है।
दुबे कॉलोनी इलाके में मुंशी चौक में एक मकान है। इस मकान में आरती की आवाज सुन क्षेत्र में रहने वाला असगर अपने दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचा। घर के अंदर 10-15 लोग आरती कर रहे थे। ये देख असगर और उसके साथी भड़क गए। दोनों पक्षों की ओर से नारेबाजी हुई। लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के सामने ही पथराव शुरू हो गया। मामला नियंत्रण से बाहर होने पर पथराव की सूचना पर पुलिस बल ने अफसरों को सूचना दी।
कुछ ही देर में टीआई बलराम सिंह, अशोक चौहान, शिवराम पाटीदार और अन्य अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। तब घर के अंदर आरती हो रही थी। इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति ली। दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर पत्थर मारने का आरोप लगाया है। मौके पर कलेक्टर, एसपी सहित पुलिस बल पहुंचा और भीड़ को हटाकर स्थिति को नियंत्रित किया।
असगर का दावा है कि उसने यह मकान तीन महीने पहले ही खरीद लिया है। मकान के सभी दस्तावेज हैं। वहीं, रवि आह्वाड़ ने कहा कि मकान में डेढ़ सौ साल पुराना मंदिर है। वहां हनुमानजी की मूर्ति पहले से थी। यह मकान हमने शंकर जाधव को सस्ते दामों पर इसीलिए बेचा था कि वहां हनुमानजी प्रतिमा की पूजा-पाठ होती रहे। लेकिन, उसने मकान असगर खान को बेच दिया। पार्षद राजेश यादव का जन्मदिन था, इसलिए महाआरती करके उनका जन्मदिन मना रहे थे।
मूर्ति को थाने भिजवाया
जब दोनों पक्षों के लोग सड़क पर बढ़ने लगे तो पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गाड़ी पर लगे माइक से ही धारा 144 की लगी होने की सूचना देकर सभी को घर में रहने की हिदायत दी। भीड़ कम होने के बाद अफसरों ने असगर से मकान को खरीदने की रजिस्ट्री और दूसरे दस्तावेज मंगवाए। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, एसपी विवेक सिंह, एएसपी सीमा अलावा, एसडीएम अरविन्द सिंह, सीएसपी पूनमचंद्र यादव समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस फोर्स के बीच हनुमानजी की मूर्ति को हटवाकर थाने पहुंचाया। फिर, मकान को बंद करवाया। रोड और आसपास जमा पत्थर को निगम की गाड़ी बुलवाकर हटवाया।
दोनों पक्षों के दो दर्जन से ज्यादा लोगों पर FIR
थाना पदमनगर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी असगर की शिकायत पर रवि अव्हाड निवासी अव्हाड मोहल्ला, दुबे कालोनी खंडवा, अंकित ऊर्फ टोनू पिता हुकुमचंद खटौड, राहुल गुरवा, सुनिता बाई समेत 15-20 लोगों पर मामला दर्ज किया है। आरोप लगाया कि सभी ने एकमत होकर फरियादी के मकान पर कब्जा करने की नियत से घर में घुस कर पूजा पाठ की। इस दौरान पथराव भी किया। वहीं, आरक्षक मनीष की शिकायत पर सराफत खान पार्षद, हुसैन गवली निवासी पडावा मस्जिद, इरफान निवासी दुबे कालोनी, समीर, अमजद निवासी दुबे कालोनी समेत 15 से 20 लोगों पर एफआईआर करवाई है। पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत बलवा की धाराओं में केस दर्ज किया है।
पार्षद बोले, मुझे बुलाया गया था
BJP पार्षद राजेश यादव का कहना है, मुझे क्षेत्र के लोगों ने महाआरती के लिए बुलाया था। मैं पहुंचा, तब वहां विवाद हो रहा था।
जान बूझकर ऐसे काम करने वालों पर कार्रवाई करेंगे
SP विवेक सिंह ने कहा, एक प्रॉपर्टी पर धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा था। इसके बाद वहां दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए। दोनों ओर से पथराव किया गया। उन्हें कंट्रोल करने में सीएसपी, टीआई, एएसआई और आरक्षक को चोट आई है। कार्रवई की जाएगी। जान जानबूझकर ऐसे कृत्य कर रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
खंडवा
मकान में आरती पर पथराव, CSP समेत 4 पुलिसकर्मी घायल
- 13 Feb 2023