इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक युवक की मदद के बहाने लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी नशे के आदी हैं। युवक के गले में सोने की चेन देखकर उनकी नीयत खराब हुई है और आरोपी उनका मोबाइल और चेन सहित करीब डेढ़ लाख का माल लूटकर वहां से भाग गए। दीपक पारीख निवासी कान्यकु? श्च नगर ने शिकायत की थी कि विद्याधाम मंदिर का पास बीपी लो हो जाने के कारण च?कर आ गए थे। जब होश में आया तो गले में पहनी हुई सोने की चेन और मोबाइल गायब था। उन्होंने मदद करने के लिए आए तीन युवकों पर शंका जाहिर की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले और संदेहियों का रूट फालो किया। तीनों आरोपियों आकाश खरे निवासी प्रजापत नगर, नदीम खान और गुलाम हुसैन दोनों निवासी चंदननगर को पकड़ा गया। उनके पास से चुराया गया माल भी बरामद कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशा करने के आदी हैं। वारदात वाले दिन वह नशा करने के लिए घूम रहे थे, इसी दौरान फरियादी को बैठा हुआ देखा। वह उसके पास गए तो मदद करने के लिए गए थे, लेकिन उसके गले की सोने की चेन देखकर नीयत खराब हो गई। उसके बेहोश होते ही वह चेन और मोबाइल लेकर भाग गए। आरोपी नदीम और गुलाम का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। इन पर चोरी नकबजनी के अपराध दर्ज हैं।
इंदौर
मदद के बहाने लूटने वाले धराए
- 16 May 2023