उधम सिंह नगर. उत्तराखंड में उधम सिंह नगर बाजपुर के ग्राम चनकपुर में वन विभाग की चौकी के समीप हाथी का तांडव देखने को मिला. जहां भोजन की तलाश में जंगल से भटककर एक हाथी आबादी क्षेत्र में पहुंच गया. जहां मधुमक्खी पालन करने के लिए किसान की पेटियों को हाथी ने तोड़ दिया और जमकर शहद खाया. इसके बाद लोगों के शोर मचाने पर हाथी जंगल में भाग गया. बता दें कि लकड़ी तस्कर लगातार जंगल से लकड़ी काट रहे हैं जिसकी वजह से जंगली जानवरों को भोजन के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही कारण है कि जंगली जानवर भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ रहे हैं.
राज्य
मधुमक्खी पालन की पेटियां तोड़कर शहर खा गया जंगली हाथी
- 30 Jun 2021