भोपाल । मध्यप्रदेश में अगले 7-8 दिन यानी, 15 अप्रैल तक आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। कुछ जिलों में ओले भी गिरेंगे। छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी में सिस्टम ज्यादा स्ट्रॉन्ग रहेगा। वहीं, 10-11 अप्रैल को एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होगा। इससे पहले सोमवार को सागर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम और सिंगरौली में ओले गिरे, जबकि भोपाल, नर्मदापुरम समेत कई जिलों में गरज-चमक और आंधी के साथ बारिश भी हुई। सोमवार को मौसम बदलने से कई जिलों में दिन का टेम्प्रेचर भी लुढ़क गया। रायसेन में 12.6 डिग्री की गिरावट के बाद पारा 24.4 डिग्री दर्ज किया गया। दमोह में 3.5 डिग्री की गिरावट हुई और टेम्प्रेचर 35 डिग्री रहा।
पूरे सप्ताह मौसम बदला रहेगा
IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। सोमवार को जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, सागर, शहडोल संभाग समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक, ओलावृष्टि का दौर रहा। मंगलवार को बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, दमोह, कटनी, उमरिया और डिंडोरी में 40 से 50 किमी की रफ्तार से आंधी और आकाशीय बिजली गिर सकती है।
एक और सिस्टम सक्रिय होगा
मौसम विभाग के मुताबिक 11-12 अप्रैल को भी ऐसा ही मौसम रहेगा। 10-11 अप्रैल को एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इससे मौजूदा सिस्टम और भी मजबूत हो जाएगा। इस कारण एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।
कब-कहां होगी बारिश
10 अप्रैल: सिवनी और बालाघाट में मौसम का असर ज्यादा रहेगा। तेज आंधी के साथ ओले-बारिश भी हो सकती है। सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर में भी मौसम बदला रहेगा।
11 अप्रैल: उज्जैन, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, छतरपुर, जबलपुर, पन्ना, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी में गरज-चमक, हल्की बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने का भी अनुमान है।
12 अप्रैल: नीमच, मंदसौर, बुरहानपुर, डिंडोरी, अनूपपुर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
अप्रैल में पहली बार ऐसा मौसम
अप्रैल में पहली बार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी है। इस कारण आंधी, बारिश, ओले और आकाशीय बिजली की गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही है।
10 में से 7 साल हो चुकी बारिश
अप्रैल महीने में प्रदेश में आंधी-बारिश का ट्रेंड है। पिछले 10 में से 7 साल बारिश हुई थी। अबकी बार भी ऐसा ही मौसम रहेगा। पूरे प्रदेश के भींगने की संभावना है।
ओले-आंधी के चलते एडवाइजरी जारी
ओले, बारिश और आंधी का मौसम बनने से मौसम विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। जिसमें उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने को कहा गया है।
ओले गिरने एवं तेज हवा के कारण खुले क्षेत्र में फसलों को नुकसान की संभावना है। इसलिए उसे समेटकर रख लें।
आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल को हानि हो सकती है। ऐसे में सुरक्षित स्थान पर रहे।
घर के अंदर रहे। खिड़कियों और दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
सुरक्षित आश्रय लें और पेड़ों के नीचे शरण लें।
इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
पूर्वी मध्यप्रदेश में जहां भी बारिश की संभावना है, वहां फसलों को सुरक्षित करने के उपाय के साथ सिंचाई और रासायनिक छिड़काव से बचें।
पश्चिमी मध्यप्रदेश में जहां तेज धूप निकलने का अनुमान है, वहां हल्की सिंचाई करें।
भोपाल
मध्यप्रदेश में अगले 7-8 दिन आंधी चलेगी, बारिश होगी
- 09 Apr 2024